खाद बीज की कहीं भी कमी ना रहे सुनिश्चित करें डीआरसीएस, सीसीबी और कृषि अमला

 


कोविड 19 टीकाकरण का  बूस्टर डोज सभी पात्र को लगाने  पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने दिया जोर


धमतरी।कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने जिला पंजीयक सहकारी समिति, नोडल अधिकारी सहकारी बैंक और कृषि अमले को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों को कहीं भी खाद-बीज की कमी ना रहे। अगर खरीफ मौसम में किसानों को कहीं खाद-बीज की कमी हो रही है, तो आपसी समन्वय से उसका हल निकालते हुए खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें।इस मौके पर समितियों में उपलब्ध बीज की जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि ने बताया कि 12 हजार 228 क्विंटल धान बीज का समितियों में भंडारण कर नौ हजार 48 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को कर लिया गया है। 

  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक में खाद भण्डारण एवं वितरण के बारे में नोडल अधिकारी, सहकारी बैंक द्वारा बताया गया कि जिले में डबल लॉक में अब तक 21 हजार 140 मीट्रिक टन खाद का भण्डारण कर 15 हजार 91 मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित किया गया है तथा शेष 6049 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है।

इसी तरह सहकारी समितियों के 11 शाखाओं के जरिए 74 समितियों को सिंगल लॉक में उपलब्ध खाद की जानकारी देते हुए बताया गया कि यूरिया 11 हजार 701 मीट्रिक टन भण्डारण के विरूद्ध 8390 मीट्रिक टन वितरण तथा 3311 मीट्रिक टन समितियों में शेष है। सुपर फास्फेट 3753 मीट्रिक टन भण्डारण, 2489 मीट्रिक टन वितरण और 1283 मीट्रिक टन शेष है। इसी तरह डीएपी 4979 मीट्रिक टन भण्डारित कर 4606 मीट्रिक टन किसानों को वितरित तथा 373 मीट्रिक टन समितियों में शेष रखा है। साथ ही पोटाश 907 मीट्रिक टन भण्डारित कर 529 मीट्रिक टन वितरित तथा समितियों 377 मीट्रिक टन शेष है। 

बैठक में कोविड टीकाकरण, खासतौर पर बूस्टर डोज की प्रगति की कलेक्टर ने समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में अब तक 12 लाख 70 हजार 237 कोविड टीकाकरण हो चुका है। इनमें छः लाख 81 हजार 82 पहला डोस, पांच लाख 72 हजार 506 दूसरा डोज और 16 हजार 649 बूस्टर डोज शामिल है। इस पर कलेक्टर ने ऐसे सभी हितग्राही जो बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं, उन्हें जल्द से जल्द टीकाकरण करने पर बल दिया। बैठक में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत  प्रियंका महोबिया सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी तथा वीसी के जरिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने