नए टीआई ने कुरूद क्षेत्र के तीन ढाबों में दी दबिश, शराब पीने का सामान मुहैय्या कराते पाये जाने पर की कार्यवाही


 भूपेंद्र साहू

धमतरी।पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अनु.अधिकारी पुलिस अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैध ने शहर पेटोलिंग,होटल ढाबा चैकिंग के  दौरान तीन ढाबों में दबिश दी।

जिसमे विराट ढाबा एन.एच.30 रोड कुरूद के संचालक मनोज चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ ढाबा एन.एच. 30  कुरूद में आरोपी ढाबा संचालक फत्तेलाल चन्द्राकर  और चंचल ढाबा ग्राम भाठागांव में जाकर घेराबंदी कर चेक किया गया जहाँ आरोपी ढाबा कर्मचारी मन्नु जोशी अवैध रूप से आम लोगो को शराब पीने हेतु सामान मुहहैया करा था। सभी के विरूद्ध धारा 36( सी )आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। सभी मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया अग्रिम कार्यवाही की गई।


 सभी थाना चौकियों में भी अवैध शराब बिक्री एवं असामाजिक गतिविधियों,पर नियंत्रण किये जाने के लिए अपने थानें क्षेत्रों में होटल ढाबा, लॉज की चेकिंग की गई।होटल,लॉज में बाहरी व्यक्ति ठहरने को लेकर पूछताछ कर तस्दीक किया गया।

 कार्यवाही में  थाना प्रभारी कुरूद निरी.प्रणाली वैध, प्र.आर.टिकेश्वर कोरे एवं आर.राजेश चंद्राकर शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने