सारंगपुरी में विधायक ने तीजहारिन माताओं और बहनों का किया सम्मान

 



विधायक ने खाया सामूहिक करुभात, स्वयं सेवा कर तीजहारिनों को पारंपरिक करुभात परोस कर खिलाया


माताओं-बहनों के संकल्प शक्ति के प्रतीक,अखंड सौभाग्य एवं आस्था का पावन पर्व है तीज :रंजना साहू


धमतरी ।हरतालिका तीज देश के काफी राज्यों में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों के लिए भी बेहद अहम और खास होता है।इस दिन का अपना विशेष महत्व होता है।जिसमें सौभाग्यवती स्त्रियां अपने सुहाग को अखण्ड बनाए रखने के लिए हरितालिका तीज का व्रत करती हैं। एक महत्वपूर्ण परंपरा करुभात का भी इस समय विशेष महत्व होता है,निर्जला व्रत रखने से एक दिन पहले माताएं और बहनें करुभात ग्रहण करती हैं जो उनके निर्जला व्रत रखने में सहायक होता है।

 धमतरी के ग्राम सारंगपुरी में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से तीजहारिन माताओं बहनों का सम्मान और सामुहिक करुभात का आयोजन विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था।जिसमें विधायक ने तीजहारिनों का सम्मान किया और उनके साथ करुभात खाकर स्वयं करुभात परोस उनकी सेवा की।


 विधायक ने अपने संबोधन में कहा यह पारंपरिक पर्व और यह रस्में हमारे साथ आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दोनों रूप से जुड़ी हुई हैं निश्चित ही हमारे पूर्वजों ने जो परंपराएं बनाई हैं वह हमारी जड़ों से जुड़ी हुई हैं,जिसका निर्वहन कर हम सनातन धर्म की विभिन्न अनुष्ठानों को पूर्ण करते हैं,तीज का यह पर्व हमारी संकल्प शक्ति को भी मजबूत करता है,और तीज का यह पर्व माताओं बहनों के संकल्प शक्ति के प्रतीक,अखंड सौभाग्य एवं आस्था का पावन पर्व भी है,आज के इस पावन दिन पर सभी माताओं- बहनों के संकल्प शक्ति के प्रतीक और अखंड सौभाग्य के कामना के परम पावन यह कठिन व्रत फलित हो,भगवान शिव, माँ पार्वती सभी व्रतधारियों की सभी मनोरथ पूर्ण करें। इस अवसर पर पदमा प्रीतम सोनकर, लता अवनेंद्र साहू, ममता सिन्हा, नीलू रजक, आसाराम यादव, सिया राम दीवान, केआर ध्रुव सेवानिवृत्त लेखापाल, भोलाराम सेन, जगदीश सोनकर, पीला राम निषाद, प्रभु राम धीवर, हनीफ खान, पंचूराम साहू ग्राम पटेल, डेरहाराम सोनवानी, मीना यादव, सुलोचना निषाद, कांति यादव, गंगाराम, जोहत राम नेताम, रामकुमार यादव, धन्नु जांगड़े कैलाश साहू, कविता, पूजा साहू रुकमणी नेताम सहित आयोजक समिति वह ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में गांव में आए तीजहारिन माताएं बहनें उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने