Breaking:Video: झमाझम बारिश के बीच गंगरेल के सभी 14 गेट खुले, 1 लाख 31 हजार क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा जा रहा

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी। अंचल के साथ केचमेंट एरिया में झमाझम बारिश के चलते गंगरेल बांध खतरे के निशान पर पहुंच गया है । बांध से सुबह 8:00 बजे की स्थिति में 1.31 लाख क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। कैचमेंट में बारिश के चलते अब भी करीब 1 लाख क्यूसेक से अधिक प्रति सेकंड पानी की आवक बनी हुई है। 


इतनी बड़ी मात्रा में महानदी में पानी छोड़ने के कारण नदी तटीय गांवो में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गांव में किसी को भी नदी के किनारे जाने पर मनाही है। 15 अगस्त होने की वजह से गंगरेल का मनोरम दृश्य देखने सैलानी पहुंचने लगे हैं।


सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार 12 की स्थिति में आवाज 146000 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड आवक बनी हुई है जिसे 14 गेट के माध्यम से 153000 क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है। सोमवार को गंगरेल बांध 100.12% दुधावा 84.23% ,सोंढुर 91.60% और मुरूमसिल्ली 91.60% भरा हुआ है।गंगरेल में पानी 348.71 मीटर तक भर चुका है, जो कि खतरे के निशान से ऊपर है। 32 टी एम सी  से ज्यादा पानी गंगरेल में भरा हुआ है।


रुद्री सिंचाई विभाग एसडीओ डीएस कुंजाम ने बताया कि रुद्री बराज से 131000 क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व जब बांध में आवक बढ़ गई थी तो लंबे समय बाद पहली बार 14 गेट खोला गया था। धमतरी जिले में पिछले 24 घंटे में 82.7 एमएम बारिश हुई है जिसमें धमतरी और मगरलोड ब्लाक में 100mm बारिश हुई है। अभी कुछ दिनों तक बारिश लगातार बताया ही जा रहा है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने