जेल से छूटने के बाद दो जिला अस्पताल से की बाइक की चोरी, पेट्रोल पंप से मोबाइल चोरी करने के बाद धरा गया

 


धमतरी।गुरुवार को देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोलियारी में एक व्यक्ति मोबाईल बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है।इस सूचना पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति घेराबंदी कर पकड़ा। पुछताछ पर अपना नाम विकास शेन्डे पिता संजय शेण्डे उम्र 28 वर्ष निवासी दानीटोला धमतरी बताया। उक्त आरोपी के कब्जे से 2 नग मोबाईल एवं 1 मोटर सायकल जप्त किया गया।


 बारीकी से पुछताछ करने पर बताया कि 2 अगस्त को चोरी के प्रकरण में जेल से छुटने के 4 दिन बाद कांकेर जिला अस्पताल से एक बाईक की चोरी की।चोरी के कुछ दिन बात दुर्ग जिला अस्पताल से फिर एक बाइक की चोरी की।26 अगस्त को कोलियारी पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलाने के बहाने वहां के कमरा में रखे दो मोबाईल चोरी करना बताया।आरोपी के कब्जे से दो मोटर सायकल एवं दो मोबाईल  बरामद किया गया है । 

उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी प्रभारी गगन वाजपेयी , उप निरीक्षक लक्ष्मी साव एवं जिला सायबर तकनीकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे , सहायक उप निरीक्षक अनिल यदु , प्रधान आरक्षक देवेन्द्र राजपूत , आर . कमल जोशी , विरेन्द्र सोनकर , धीरज डड़सेना , कृष्ण कन्हैया पाटिल , आनंद कटकवार , झमेल सिंह राजपूत , युवराज ठाकुर , विकास दिवेदी शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने