जल आवर्धन केन्द्र कुरूद में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

 


मुकेश कश्यप

कुरुद।निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत कुरूद के द्वारा जल आवर्धन केन्द्र कुरूद में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र में जनप्रतिनिधियों एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्रारा  दीप प्रज्वलन कर पूजा  किया गया । नगर पंचायत द्रारा संचालित समस्त वाहनो एवं जल आवर्धन केन्द्र एवं पंप हाउस के मोटर मशीनों व उपकरणों का पूजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष तपन चंद्राकर उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद  साहू, सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू व पार्षदों ने सृजन व निर्माण के देवता विश्वकर्मा सें नगर की तरक्की व सुख समृद्धि के लिये कामना की। 


विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं पार्षदों के बीच कुर्सी दौड एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सभापति डुमेश साहू, रोशन जागडे, संध्या कश्यप, रोशनी बंजारे, आरती शाहनी, अलख कंवर, परमेश्वर पटेल ने प्रथम, द्वितीय व सात्वंना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर,उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कुरूद प्रमोद साहू , सभापति मनीष साहू, पार्षद राखी चंद्राकर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू सभापति मनीष साहू, उपाध्यक्ष मंडी समिति कुरूद प्रमोद साहू, सभापति डुमेश साहू, रोशन जागडे, चुम्मन दीवान पार्षद राखी चंद्राकर, उत्तम साहू, राघवेन्द्र सोनी, एल्डरमेन मनोज अग्रवाल , चंद्रकांत चंद्राकर, योगेश गुरूजी, पार्षद प्रतिनिधि बसंत साहू,  संध्या कश्यप, संतोष प्रजापति, तुकेश साहू, उमाशंकर साहू, ऐश्वर्या साहू, अशोक साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक खाडे, उपयंत्री भोजराज सिन्हा, गैंदलाल साहू, गोपाल सिन्हा, प्रवीण कटारिया ,भूपेन्द्र साहू, शशिकांत नेताम, सतीस सिन्हा,लक्ष्मण पाल, विजय यादव, नवीन चंद्राकर, राजू साहू, युवराज बैस, मुकेश ठाकुर, आकाश सोनवानी, रघु मंडावी , रमन पटेल , उमेश साहू, आशीष पाल राजा बैस, अलख कवंर, त्रिलोक साहू एवं नगर पंचायत के कर्मचारीगण सफाई मित्र व सफाई दीदी व नगरवासी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने