राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक बने नीशू चंद्राकर

 


धमतरी।छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है जिसमे युवा, उर्जावान, जुझारू जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर को  राजीव युवा मितान क्लब का धमतरी जिला समन्वयक बनाया गया है। इस संबंध में नीशू चन्द्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपने को साकार करने के राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है मुझे राजीव युवा मितान क्लब का जिला समन्वयक की बड़ी जिम्मेदारी दी गई। 


जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव शासी निकाय सदस्य राजीव युवा मितान क्लब, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन का आभार जताया है। श्री चंद्राकर के जिला समन्वयक बनने पर शुभकामनाएं देने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, ओंकार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, कैलाश प्रजापति, मुकेश कोसरे, आशीष शर्मा, भूषण साहू अखिलेश दुबे, डीहुराम साहू, महिला जिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटीआर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णा मरकाम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, जिला महामंत्री आलोक जाधव, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, शारदा साहू, ज्योति दिवाकर ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, नीतू साहू, नगर निगम सभापति अनुराग मसीह, आनंद पवार, मदन मोहन खंडेलवाल विजय प्रकाश जैन, अरविंद दोषी, देवेंद्र अजमानी, देवेंद्र जैन, अरुण चौधरी, सहित अन्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने