बेलरदोना शुक्लाभाठा जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर भाजयुमो ने किया चक्काजाम

 


मगरलोड- पाण्डुका मार्ग आवागमन बाधित रहा


पवन निषाद

मगरलोड।जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर भाजयुमो के नेतृत्व में भाजपा जनता पार्टी के कार्यकताओं ने बेलरदोना के बस स्टैंड में चक्काजाम व धरना प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि ब्लाक मुख्यालय मगरलोड से महज चार किलोमीटर के समीप ग्राम बेलरदोना से शुक्लाभाठा सड़क मार्ग अत्यंत जर्जर एवं बड़े बड़े गड्डे हो गये है,जिसमें दोपहिया व चारपहिया वाहनों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन दुर्घटना के साथ आवागमन से लोग पीड़ित है । ग्रामीणों एवं भाजपाईयों द्वारा कई बार इस सड़क के सुधार के लिये स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधियों से मांग किया है लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया । ग्रामीणों एवं भाजपाईयों ने बताया कि अवैध रेत परिवहन की वजह से व साथ ही सड़क में क्षमता के उपर भारी हाइवा गाड़ी चलने के कारण से रोड जर्जर हो चुका है । प्रशासन के सुस्त रवैया एवं सड़क की मरम्मत न होने के विरोध में मगरलोड भाजपा युवा मोर्चा ने धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किये।चक्काजाम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा ,सासंद प्रतिनिधि भवानी यादव,मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष हिरजंय साहू ने भूपेश बघेल की सरकार को जमकर कोसा।


चक्काजाम की सूचना पर मगरलोड नायाब तहसीलदार व पुलिस विभाग की टीम तैनात रही।

सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर भाजपाइयों ने बेलरदोना के बस स्टैंड में चक्काजाम प्रदर्शन किया। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हुई। बेलरदोना से मगरलोड व पांडुका मार्ग के आने जाने वाले राहगीर परेशान होते रहे।दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। इस प्रदर्शन में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष भाजपा नरेश सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव, महामंत्री  यवन साहू,रामायण सिन्हा ,मेघा मंडल अध्यक्ष होरीलाल साहू, मार्केटिंग अध्यक्ष टीकम साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष हिरंजय साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा लोकेश साहू, पार्षद नरेश अग्रवाल, मन की बात मंडल संयोजक जीवराखन साहू, पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष ओमकार,जिला प्रशिक्षण प्रमुख हेमंत साहू,  युवा मोर्चा अध्यक्ष बसंत साहू, उपाध्यक्ष नेमू निषाद, महामंत्री द्वय घनश्याम साहू, टिकेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष मुरली सिन्हा,कार्यालय प्रभारी देवराज देवांगन, नगर अध्यक्ष नारायण साहू, अनु. जनजाति उपाध्यक्ष शशिकांत ध्रुव, बूथ अध्यक्ष हेमंत साहू, गुलशन साहू, दीपचंद साहू, हेमप्रकाश साहू, गुलशन साहू, भूपेंद्र साहू, अश्वनी सिन्हा, बूथ अध्यक्ष कोमल दीवान,  रूपेश दाऊ , गणेश दीवान, वेद सिन्हा, अमृत साहू, नोहर साहू, नेमू कंवर , केदार साहू, कांशीराम साहू, लोमश साहू, रामप्रकाश, वेदराम कोशले उपस्थित रहे।

 जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र बेलरदोना से शुक्लाभाठा सड़क मरम्मत कार्य के लिए 45 लाख रूपये  स्वीकृति हो गई है। मरम्मत कार्य जल्द शुरू हो जाएगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने