त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने चाकू लेकर घुम रहे आरोपी के विरुद्ध की गई आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

  


 ऑनलाईन चाकू,धारदार हथियार,आर्डर करने वालों को भी चेतावनी दी गई,मंगवाने वालों पर भी की जायेगी कार्यवाही



धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चाकू बाजों, बटंची चाकू एवं धारदार हथियार रखने वालों पर नजर रखी जा रही है।

इसी तारतम्य में एक आरोपी के खिलाफ  कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है।आरोपी नरेन्द्र बावने 29 वर्ष पिता स्व.शिवाजी  बावने विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत कार्यवाही की गई।


पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर टीम प्रभारी को ऑनलाईन बटंची चाकू ,धारदार हथियार मंगवाने वालों पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है।शहर में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रहे हैं।यदि कोई ऑनलाईन बटंची मंगा चुके हैं वो स्वतः थाने में लाकर जमा करा सकते हैं।  

उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी  नरेश बंजारे, कोतवाली से उनि.चंद्रकांत साहू,सउनि. जी.आर साहू, एवं  सउनि.अनिल यदु, प्रआर.देवेंद्र राजपूत, आर.आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, विकास द्विवेदी,वीरेंद्र सोनकर, झमेल राजपूत शमिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने