जब करेठा में आई अचानक बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया....

 


बाढ़ आपदा से बचाव के लिए हुआ मॉक ड्रिल


भूपेंद्र साहू

धमतरी।जिले में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए आज सुबह ग्राम करेठा स्थित महानदी किनारे एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान सुबह साढ़े आठ बजे जल संसाधन विभाग द्वारा सायरन बजाकर बाढ़ की सूचना दी गई और जिला कार्यालय को पत्र भेजा गया। इसके बाद सुबह पौने नौ बजे कोटवार द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव में मुनादी कराई गई। साथ ही तहसीलदार ने भी संबंधित गांव पहुंचकर स्पीकर के जरिए घोषणा की। इसके बाद सुबह नौ बजे सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्राम के लोगों को नजदीक में अस्थायी तौर पर बने तात्कालिक़ राहत शिविर में पहुंचने कहा गया। इस दौरान मेडिकल टीम, एम्बूलेंस इत्यादि भी रवाना हुए। मॉक ड्रिल में शारीरिक रूप से कमजोर, बीमार और बच्चों को कंधों पर उठाकर बाढ़ आपदा राहत वाहन में बिठाया गया।


सुबह दस बजे ग्रामीणों को बाढ़ आपदा वाहन के जरिए रुद्री स्थित बाढ़ राहत केन्द्र में पहुंचाया गया। सुबह साढ़े 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक रूद्री बैराज में राहत गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके तहत पानी में डूब रहे पांच ग्रामीणों को रेस्क्यू कर बोट के जरिए बाहर लाया गया। साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैय्या कराई गई। इसके बाद भोजन की व्यवस्था की गई तथा दोपहर दो बजे ग्रामीणों को सुरक्षित वापस अपने गांव पहुंचाया गया।

थ्री बटालियन एनडीआरएफ मुंडली कटक की टीम कमांडर राज्यपाल गुर्जर एवं सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र दोहान ने बताया कि उनके रेस्क्यू टीम में 11 जवान शामिल थे जिन्होंने माकड्रिल किया उनके साथ होमगार्ड के जवान भी शामिल थे।उन्होंने बताया कि यह वही टीम है जिन्होंने  बोर में फंसे राहुल को निकालने में अपना योगदान दिया था।इस दौरान अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक सहित राजस्व, पुलिस, जल संसाधन, स्वास्थ्य विभाग का अमला, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने