पुलिस अधीक्षक ने ली कुरूद अनुभाग के थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों पर हुए नाराज

  


धमतरी।पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर ने कुरूद अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों की समीक्षा मिटिंग ली। जिसमें लंबित अपराध, लंबित मर्ग ,लंबित शिकायत,लंबित चालान,लंबित संमस वारंट का समीक्षा कर पेंडेंसी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।

थाना में आने वाले फरियादी एवं शिकायत कर्ताओं से शालीनता  पूर्ण व्यवहार किये जाने एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण करने के भी निर्देश दिये।


 समीक्षा मिटींग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू, एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल,थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक प्रणाली वैद्य एवं  मगरलोड निरी.राजेश जगत,चौकी प्रभारी निरी.दीपा केंवट,थाना प्रभारी भखारा उप निरी लक्ष्मी नारायण साव,  चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.गोवर्धन सिंह ठाकुर,एवं पुलिस कार्यालय से स्टेनो अखिलेश शुक्ला, एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव, रीडर दिनेश चंदेल, ओएएम शिव मिश्रा सहित अधिकारी,कर्मचारी मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने