उप सचिव सौम्या चौरसिया निलंबित, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

 


रायपुर। ईडी की कार्रवाई में जेल में बंद सीएम सचिवालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया है। जीएडी ने ईडी के प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से निलंबित करने का आदेश 15 दिसंबर को ही जारी कर दिया था। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।


ज्ञात हो कि सौम्या चौरसिया फिलहाल जेल में हैं।उन्हें ईडी ने गिरफतार किया है।आयकर विभाग ने 30 जून को कोयला-परिवहन और इससे जुड़े व्यवसाय वाले एक समूह पर तलाशी और जब्ती अभियान शुरू की थी। आयकर की टीम ने रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर जिले में 30 से अधिक घर और दफ्तरों में सर्च अभियान चलाया। पुख्ता सबूत होने के बाद ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने