मील का पत्थर साबित होगा छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक:विजय देवांगन

 


महापौर ने विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण विधेयक पारित होने पर जताया मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के प्रति आभार


धमतरी।छग विधानसभा में शुक्रवार को आरक्षण संबंध विधेयक सर्वसम्मति से पास हो गया। विशेष सत्र में पिछड़े वर्गों को पूर्व निर्धारित 27  प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत एवं ईडब्लूएस को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए भूपेश सरकार  द्वारा सर्वसम्मति से पारित विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए विधान सभा के विशेष सत्र में छत्तीसगढ़ के पिछड़े वर्गों को भी 27 प्रतिशत आरक्षण सहित सभी वर्गो को आरक्षण देने वाले विधेयक को कानूनी मान्यता देकर भूपेश सरकार ने समाज उत्थान और कल्याण का कार्य किया है। सरकार के फैसले से प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है। 

महापौर विजय देवांगन ने कहा कि आरक्षण विधेयक प्रदेशवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कांग्रेस सभी वर्गो के हितों के लिए कार्य कर रही है। प्रदेशवासियों के सभी वर्गो द्वारा आरक्षण नीति को पुन: लागु करने की मांग की जा रही थी। जिस पर यथा संभव कांग्रेस सरकार ने निर्णय लेकर पुन: आरक्षण लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। कांग्रेस सरकार जनता की भावनाओं के अनुरुप कार्य कर रही है। लेकिन विपक्ष द्वारा जनता को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस कार्य में वे सफल नहीं होंगे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने