मथुराडीह में अटल जी को माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी की मन की बात

 


लोकहित उद्देश्य से जनमानस में सर्वलोकप्रिय है मोदी जी : डीपेंद्र साह


धमतरी। ग्राम मथुराडीह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया एवं मोदी जी के मन की बात का श्रवण किया गया। विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने बताया कि देश हित के लिए सदैव यशस्वी प्रधानमंत्री ने कुशल नेतृत्व क्षमता से निर्णय लिए हैं अब फिर से कोरोना संक्रमण नए वेरिएंट के साथ जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उसको रोकथाम करने के लिए पुनः में सावधानी बरतने की आवश्यकता है‌।


 जनपद उपाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने मोदी की मन की बात श्रवण कर कहा कि देश के इतिहास में प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व पर भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार कर रहे हैं, लोक हितकारी कार्यों से विकास के क्षेत्र में अद्वितीय विकास उद्देश्य से निर्णय ले रहे हैं। बुथ अध्यक्ष सोहन लाल यादव ने कहा कि अटल बिहारी जी को नमन करते हुए कहा कि मां भारती की सेवा को जीवन का एकमात्र ध्येय बनाकर अजीवन सेवा के प्राण का निर्वहन करते हुए देश सेवा किए हैं वाजपेई जी ने। इस अवसर पर अमित साहू , कैलाश देवांगन, अनीश देवांगन, धनुष राम साहू, महेश यादव, अवद राम ध्रुव, शिव कुमार, रामचंद नेताम, आत्मा राम,पुसउ राम नेताम, मनोज देवांगन, लोकेश रंगारी, श्रवण ध्रुव, साधु राम, नोहर सोरी, खिलावन नेताम, पंचराम ध्रुव, भागवत कंवर उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने