एकलव्य खेल परिसर में प्रदेश स्तरीय आदिम लोक नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक

 


धमतरी।आंगापेन नरसिंग पाठ,पीटीस कुंवर बरारी एवं डोली बूढ़ी माई गढ़ मडिया की अगुवाई में डांग डोली के साथ एकलव्य खेल परिसर में दो दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत हुई। गोकुलपुर से देवयात्रा निकाली गई जो रानी दुर्गावती चौक से होते हुए एकलव्य खेल परिसर पहुँची,जहां आदिवासी समाज के युवाओं ने पारंपरिक स्वागत किया गया।

आदिम लोकनृत्य के संरक्षण और संवर्धन के लिए सर्व आदिवासी समाज के मार्गदर्शन में आदिम युवा महोत्सव आयोजन समिति जिला-धमतरी एवं युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय रेला पाटा ऐंदाना होड़जोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 25 एवं 26 फरवरी को शहर के एकलव्य खेल परिसर में किया गया है जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कोकराझार असम के सांसद नबकुमार सरन्या के करकमलों से किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि नबकुमार सरन्या ने कहा कि आदिवासी सिर्फ जल जंगल जमीन को बचाने का काम नहीं करते बल्कि उन्हें सहेजते भी है आदिवासियों के जल जंगल जमीन और हमारी संस्कृति धीरे धीरे विलुप्त हो रही है। आज समाज को एकजुट रहने की जरूरत है छत्तीसगढ़ में आरक्षण खत्म हो गया सत्ता पक्ष और विपक्ष कुछ नहीं बोल रहा है। आरक्षण कम होने से आदिवासी समाज को बड़ा नुकसान हुआ है। अब हमें खुद की सत्ता चुनना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानक दरपट्टी जिलाध्यक्ष गोंड़वाना समन्यव समिति कांकेर ने कहा कि आदिम लोकनृत्य की अपनी एक महत्ता है आदिवासियों के हर छोटे छोटे कार्यक्रमों में अलग अलग लोकनृत्य गाया और बजाया जाता है। हमारे इन नृत्यों के सरक्षंण के दिशा मे ये बहुत अच्छी शुरुआत है।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी टीम को क्रमशः प्रथम पुरूस्कार 30 हजार रूपए व व्दितीय पुरूस्कार 25 हजार रूपए तथा तृतीय पुरूस्कार के रूप में 15 हजार रूपए की राशि एवं शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया जाएगा। वही सभी प्रतिभागी टीम को सांत्वना पुरूस्कार भी दिया जाएगा। 


इस अवसर पर गोंड़वाना महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अबकर राम कोर्राम,सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे,जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, कार्यकारी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महेश रावटे,शिवचरण नेताम,डॉ ए आर ठाकुर,कोषाध्यक्ष कमलनारायण ध्रुव,शिव नेताम, श्यामलाल नेताम,निखलेश दिवान,महेश साहू, आयोजन समिति के संतोष कुंजाम, वेदप्रकाश ध्रुव,हेमंत ध्रुव,रामेश्वर मरकाम,तिजेन्द्र कुंजाम,हरिशंकर मरकाम,दिग्विजय सिंह ध्रुव, देवराज नेताम,बंटी मरकाम, खुशबू मरकाम,रविन्द्र नेताम, विजेंद्र मंडावी,दुर्गेश मंडावी, खिलेश नेताम,मोती टेकाम,दिव्या मरकाम,शिवानी ठाकुर,इशिका ध्रुव,पूजा मंडावी आदि उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने