सामाजिक वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एमआर निषाद

  


मगरलोड। छत्तीसगढ़ निषाद समाज 22 पाली डोगेश्वर परिक्षेत्र देवपुर का वार्षिक सम्मेलन 25 व 26 फरवरी शनिवार व रविवार को राम जानकी मंदिर प्रांगण देवपुर में आयोजित  है। वार्षिक सम्मेलन के शुभारंभ के मुख्य अतिथि एमआर निषाद जगदलपुर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रहे।अध्यक्षता चंदूलाल निषाद जिलाध्यक्ष जिला निषाद समाज धमतरी ने की।विशिष्ट अतिथि संतोषी निषाद पार्षद नगर पंचायत भखारा, हरक राम निषाद उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज धमतरी,खुमान निषाद कोषाध्यक्ष जिला निषाद समाज धमतरी, डॉ सुनील निषाद सचिव जिला निषाद समाज, एनकुमारी निषाद सरपंच ग्राम पंचायत लडेर,चेतनराम यदु सरपंच ग्राम पंचायत देवपुर,शत्रुघ्न निषाद पूर्व सरपंच, धनुष राम निषाद जिला प्रभारी निषाद समाज धमतरी , शंभूराम निषाद अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ,महा सचिव नारायण निषाद , अमृता निषाद कोरबा, बरखा देवी निषाद रहे। इस दौरान पाली अध्यक्ष फगनू राम निषाद ,संरक्षक सागर निषाद , उपाध्यक्ष टेकराम निषाद, कोषाध्यक्ष परमा निषाद, महासचिव नील कुमार निषाद, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चेतन निषाद, मीडिया प्रभारी पवन निषाद , दिलदार निषाद, रामकुमार निषाद, मनराखन निषाद, राकेश निषाद, हलदार  निषाद, संतोष चंदन, झुमुक निषाद, हेमलाल निषाद सहित बड़ी संख्या ने स्वजातीय सामाजिक जन उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने