अखिल भारतीय नृत्य महोत्सव की विजेता बनी उपासना भास्कर

 


350 प्रतिभागियों को पछाड़कर डांसर ऑफ द मेरिट का खिताब अपने नाम किया


धमतरी। गत दिनों दुर्ग में संपन्न हुए 3 दिवसीय अखिल भारतीय नृत्य महोत्सव में नगर के श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय की सीनियर छात्रा उपासना भास्कर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौर्वांवित किया है। यहाँ विभिन्न नृत्य विधाओ के साढ़े तीन सौ प्रतियोगी कलाकारों के बीच उन्होंने ना केवल प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि डांसर ऑफ़ मेरिट का एकमात्र खिताब भी अपने नाम किया। इस अवसर पर उन्हें नाट्य नर्तंन की उपाधि से भी सम्मानित किया गया। 


       नाट्य नर्तंन महोत्सव का यह छब्बीसवां आल इंडिया नेशनल डांस ड्रामा सिंगिंग एंड इंस्ट्रूमेंट कंपीटीशीन एंड फेस्टिवल था जिसे छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में कथक रॉकर्स द्वारा आयोजित किया गया था। उपासना ने यह प्रतीयोगिता अपनी गुरु विद्या हरि देशपांडे के निर्देशन में जीती है। वे पिछले  साल भर से उनसे नासिक में नृत्य की तालीम ले रही हैं। वे शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एम. एस. भास्कर एवं स्व सीनू देवी भास्कर की पुत्री हैं। इस प्रतियोगिता में उनके नृत्य के साथ संगत श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र साहू ने दी। वे मैकेनिकल से बी. टेक कर चुकी हैं उन्हे सर्विस के कई औफर आये लेकिन उन्होंने अपने पिता व दिवंगत माता के सपने को पूरा करने कथक नृत्य को चुना। वे कथक की अच्छी कलाकार बनना चाहती हैं इसलिए वे संप्रति नासिक में विद्या हरि देशपांडे से नृत्य की बारीकियाँ सीख रही हैं। 


उपासना आठ वर्ष की उम्र से ही श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय से जुड़ कर कथक की प्रारंभिक शिक्षा लेनी आरंभ की थी। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने माता पिता व गुरु के अलावा संस्था के संस्थापक सदस्य पी. वी. पराडकर, वीरेंद्र साहू, नेहा चौहान को देती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक, विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, पूर्व विधायक इंदर चंद चोपड़ा, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, डॉ. एल.एन. महावर, पी. वी. पराडकर, वीरेन्द्र साहू, एस.एन. पचौरी, मदन खंडेलवाल, चेतन हिंदूजा, महेंद्र पंडित, आकाशगिरी गोस्वामी, देवेंद्र प्रताप साहू, होमेश चंद्राकर, धमतरी हरिभूमि ब्यूरो चीफ उमेश सिंह बशिस्ट तथा परिवार के सदस्य दादी राधिका देवी, नानी  सावित्री बाई , पिता एम. एस. भास्कर एवं अभिषेक भास्कर ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने