विधायक की अनुशंसा से होगा पीजी कॉलेज पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण एवं भखारा से देमार मार्ग के भूअर्जन हेतु मिलेगी राशि

 



विधायक रंजना साहू की अनुशंसा से 6 करोड़ 93 लाख के कार्य स्वीकृत


धमतरी ।क्षेत्र के विकास कार्य के लिए सदैव तत्परता से कार्य कर रहीं विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने क्षेत्र विकास कार्य हेतु अनेक कार्य की स्वीकृति दिलाई है और अब पुनः छात्रहित  को ध्यान में रखते हुए, छात्र छात्राओं को सुविधाएं देने के लिए  विधायक रंजना साहू ने धमतरी जिले की अग्रणी महाविद्यालय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए कॉलेज पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु 3 करोड़ 63 लाख 57 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति  दिलाई है। यह मार्ग रत्नाबांधा से स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंच तक सर्व सुविधा युक्त बनेगी, जिससे आने जाने वाले महाविद्यालय के प्राध्यापकों छात्र छात्राओं को सुविधाएं मिलेंगी, इस कार्य के लिए विधायक रंजना साहू सतत् प्रयास कर रही थी, और  इसे पिछले बजट वर्ष 2022-23 में शामिल करवाई थी, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।


 इसी तरह विधायक  द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट में भखारा-बगदेही-डाही-पुरी-लिमतरा-देमार मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूती करण निर्माण कार्य के भू-अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 66 लाख 42 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति विधायक की अनुशंसा से मिली है। विधायक रंजना साहू के द्वारा निरंतर क्षेत्र के लिए कार्य करती आई है, जनता को जनहित  सुविधाओं के लिए सदैव अग्रणी होकर कार्य कर रही है। करोड़ों के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने