VDO:अब पैंथर स्क्वायड तंग सकरी गलियों में करेगी पेट्रोलिंग



अंदरूनी इलाके के निगरानी गुंडा और असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

भूपेंद्र साहू
धमतरी।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज एएसपी. मनीषा ठाकुर ने पैंथर स्क्वाड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।जो धमतरी शहर के तंग, सकरी गलियों में जाकर पेट्रोलिंग करेगी।जहाँ बड़ी गाड़ियों का पहुंचने के लिए परेशानी होती है वहां पैंथर स्क्वायड आसानी से पहुंच सकेगी।इसका कार्य सूचना संकलन के साथ साथ अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने भी है।तीन पैंथर पेट्रोलिंग शहर के विभिन्न भागों  में लगातार भ्रमण करेंगी और असामाजिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु कार्य करेंगी । हालांकि इसमें ऐसे अनुभवी लोगों को शामिल किया जाना चाहिए जो शहर के तासीर को जानते हैं और वहां के गलियों को बखूबी जानते हों।  विभाग में ऐसे कई आरक्षक प्रधान आरक्षक हैं जो शहर के असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखते हैं और उन्हें बखूबी मालूम है। उन्हें यदि जिम्मेदारी दे दी जाए तो शायद काफी असामाजिक तत्व सामने निकलकर आएंगे।इस अवसर पर डीएसपी अरुण जोशी थाना प्रभारी गगन बाजपेई भी मौजूद थे 


तीन पैंथर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जिसे पेंथर 1 2 3 का नाम दिया है ।इनके पास सेट होंगे और यह सीधे पेट्रोलिंग से संपर्क में रहेंगे। तंग गलियों में इनकी पेट्रोलिंग रहेगी। ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे जो असामाजिक रूप से कार्य में संलिप्त हैं ।शहर को 6 बीट में बांटा गया है ।एक पैंथर को 2 बीट की जिम्मेदारी दी गई है। बहुत जल्द ऐसे अनुभवी लोगों को भी शामिल किया जाएगा जो यहां से पूरी तरह वाकिफ हैं ।
                                                                                                       मनीषा ठाकुर 
                                                                                             अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने