दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए...


शहडोल विकास दुबे  की गिरफ्तारी के बाद  सिर्फ यूपी पुलिस और शहीद पुलिस वालों के परिजनों ने राहत की सांस ली है बल्कि विकास दुबे के रिश्तेदार भी उसकी गिरफ्तारी से चैन की सांस ले रहे हैंविकास दुबे के साले की पत्नी का कहना है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिएदरअसल विकास दुबे कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद से फरार चल रहा था
इस दौरान उसे पकड़ने के पुलिस पूरे जोर शोर से जुटी हुई थीइसी क्रम में विकास दुबे के रिश्तेदारों के घरों में भी पुलिस की दबिश लगातार जारी थीजिन भी रिश्तेदारों से विकास दुबे का कोई भी सुराग मिलने की संभावना थी पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया थाविकास दुबे के साले और उसके बेटे को भी मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद से पुलिस ने हिरासत में लिया था.   

अगर मेरे पति की गलती तो उसे भी मिले सजा 
 उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उसके साले ज्ञानेंद्र निगम की पत्नी मीडिया से मुखातिब हुई और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की साथ अपने पति बेटे की रिहाई की अपील भी की. पुलिस ने विकास दुबे के साले और उसके बेटे को शहडोल में उनके घर से गिरफ्तार किया था. विकास के साले की पत्नी पुष्पा निगम ने यहां तक कहा कि अगर मेरे पति ने गलती की है तो उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो यूपी पुलिस मेरे पति और बेटे को रिहा करे. 
  पिछले गुरुवार चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इसमें बिल्हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद  हो गए थे सिर्फ इतना ही पुलिस कर्मियों पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया था. इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देकर विकास दुबे फरार हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर बदमाशों ने पुलिस टीम पर AK-47 से भी गोलियां बरसाईं थीं. विकास दुबे को आज मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर यूपी पुलिस को सौंपा 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने