खेल दिवस पर पुलिस थाना मेचका में बालीबाल का आयोजन




नगरी।पुलिस थाना मेंचका जिला धमतरी में नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात डी 211 समवाय केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों द्वारा नक्सली समस्या का हल तो किया ही जाता है साथ ही समय-समय पर उनके द्वारा समाज सेवा, जनकल्याण एवं मनोरंजन हेतु कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।


इसी  परिपेक्ष में 29 अगस्त को खिलाड़ी जगत के जनक मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्षय में डी 211 समवाय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सीआरपीएफ खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में वालीबाल मैच का आयोजन संजीव रंजन कमांडेड 211 बटालियन की दिशा निर्देश में आयोजित किया गया।

 कंपनी कमांडर सुभाष कुमार प्रधान, मेंचका सरपंच  विमला धुर्वा, ठेन्ही सरपंच श्रीधन सोम और पुलिस थाना  प्रभारी रामनरेश सेगर की मौजूदगी में सीआरपीएफ कैंप मेचका में आसपास के गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आमंत्रित कर वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेलो इंडिया के तहत किये गए आयोजन की प्रशंसा सरपंच विमला धुर्वा ने की एवं ठेन्ही के सरपंच श्रीधन सोम एवं खिलाड़ियों ने सराहना की एवं जवानों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने