एनएचएम के संविदा कर्मी फिर गए हड़ताल पर, इस बार जिला अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल



 स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर 


भूपेंद्र साहू
धमतरी।एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले 19 सितंबर से राज्य के 13000 कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं ।जिसमें धमतरी के 350 कर्मचारी भी शामिल थे। 3 दिन गौशाला मैदान में फिर उसके बाद ऑनलाइन हड़ताल पर रहे ।इस बीच 23 सितंबर को जिला अध्यक्ष ने जिला इकाई के सदस्यों की अनुपस्थिति में हड़ताल वापस लेकर कार्य में उपस्थिति का पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंप दिया था।

 24 सितंबर को पुनः निर्णय हुआ कि एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले सीएमएचओ ऑफिस, जिला अस्पताल, एनयूएचएम, यूपीएचसी, चारों ब्लॉक  के अधिकारी कर्मचारी, संविदा स्वास्थ्य कर्मी( एनसीडी, आईसीटीसी,  आरबीएसके, एनएचएम, आरएनटीसीपी एनयूएचएम) के सभी सदस्य हड़ताल पर रहेंगे । हड़ताल पर जाने का पत्र सीएमएचओ को सौंप दिया गया है।जिला अस्पताल के सलाहकार, लैब टेक्नीशियन, नर्स अटेंडर सहित 40 से अधिक लोग हड़ताल पर चले गए हैं।जिससे जिला अस्पताल की व्यवस्था चरमरा जाएगी। हड़ताल से जिले में सैंपल कलेक्शन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोरोना टेस्ट, कोविड अस्पताल ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या सरकार इनकी बातों को गौर करती है या फिर कार्यवाही के लिए तैयार रहती है ।लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का कहना है कि वे अपनी मांगों पर अडिग हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने