धमतरी जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा फिर हुआ 100 के पार

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी। कुछ दिनों तक धमतरी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के नीचे ही रही थी लेकिन यह आंकड़ा पार हो गया । स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 102 नए मरीज मिले हैं इस तरह से अब तक जिले में 4339 संक्रमित मरीज हो चुके हैं ,जिसमें से एक्टिव 756 है। जिले में अब तक 63 लोगों की  कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है ।जो मरीज मिले हैं उसमें गुजरा ब्लॉक से 22, कुरूद ब्लाक से 34, मगरलोड से 19, नगरी से 5 और शहर से 22 लोग शामिल हैं ।



धमतरी शहर से शीतला पारा वार्ड से 7 मरीजों की पहचान हुई है ।इसके अलावा सुंदर गंज वार्ड, रतन कॉलोनी, मराठा पारा, सिविल लाइन, रामबाग ,चमेली चौक ,मोटर स्टैंड वार्ड ,सुंदरगंज, विंध्यवासिनी वार्ड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,नयापारा ,रामसागर पारा और शिव चौक है ।

गुजरा ब्लॉक से रुद्री से चार, मुजगहन, हरफ़तराई  से 3-3, परेवाडीह से दो के अलावा कानीडबरी ,बोडरा, लोहारसी, अछोटा ,शंकरदाह ,कोलियरी , भानपुरी और कंडेल से मिले हैं।

नगरी ब्लाक में छिपली,बनरौद और मल्हारी से दो-दो मरीज मिले हैं।

मगरलोड ब्लाक से मगरलोड से 6, करेली बड़ी से तीन,रांकाडीह से दो के अलावा नवागांव, दूधवारा, अरौद,परसवानी, खैरझिटी, सरगी से मरीज मिले हैं।

कुरूद ब्लाक से ठाकुर देव चौक से 6 ,सेलदीप भेंडरा से 3-3, भखारा बोरझरा से दो दो के अलावा भठेली, सेमरा, कुल्हाड़ी जी जामगांव, दरबा, सिहाद, कोर्रा,कोंडापार अटंग में मरीज मिले हैं।



शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में 2011 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जिसमेदुर्ग से 140, राजनांदगांव से 119, बालोद से 51, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 42, रायपुर से 169, बलौदा बाजार से 35, महासमुंद से 31, गरियाबंद से 40, बिलासपुर से 168, कोरबा से 204, रायगढ़ से 175,  जांजगीर चांपा से 160,  मुंगेली से 31, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 6, सरगुजा से 69, कोरिया से 40, सूरजपुर से 50, बलरामपुर से 7, जशपुर से 12, बस्तर से 102, कोंडागांव से 77,दंतेवाड़ा से 63, सुकमा से 34, कांकेर से 71, नारायणपुर से 7, बीजापुर से 32 एवं अन्य जगह से 4 मरीज मिले हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने