जन हितैषी कार्यो के लिए सदन में मुखर रही विधायक रंजना साहू



विधायक ने विभिन्न निर्माण कार्यों  के लिए विभागीय मंत्रियों का ध्यान आकृष्ट कराया


धमतरी। विधानसभा सभा के बजट सत्र में विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने पटल पर रखते हुए बजट में विभिन्न निर्माण कार्यों को सम्मिलित नहीं किए जाने पर विभागीय मंत्रियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए धमतरी विधानसभा क्षेत्र के शहर के मुख्य मार्ग अंबेडकर चौक से गंगरेल रोड चौड़ीकरण एवं स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य, नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिहावा चौक से नहर नाका चौक चौड़ीकरण एवं स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य, रुद्री रोड गोकुलपुर से सोरम, भटगांव, बोरीदखुर्द पूरुर मुख्य सड़क पहुंच मार्ग कार्य का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, धमतरी जिले के अग्रणी स्नाकोत्तर महाविद्यालय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव से रत्नाबांधा तक सड़क चौड़ीकरण एवं स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य, रुद्रेश्वर महादेव घाट एवं डोंगेश्वर धाम देवपुर को पर्यटन स्थल का दर्जा देने प्रदान करने का, 


रुद्री गंगरेल मुख्य मार्ग से नारायण राव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंच मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण एवं स्ट्रीट लाइट कार्य, नगर पंचायत आमदी में व्यवसायिक परिसर, तालाब सौंदर्यकरण, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, हाई स्कूल में आहता निर्माण कार्य, प्रस्तुत बजट में शामिल नहीं किया गया है साथ ही साथ धमतरी विधानसभा क्षेत्र के जनसंख्या बहुल क्षेत्र ग्राम रांवा में मिनी स्टेडियम औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पुलिस चौकी स्वास्थ्य केंद्र, इसी तरह छाती में मिनी स्टेडियम पुलिस चौकी को भी बजट में शामिल नहीं किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंडेल, अकलाडोंगरी स्वास्थ्य केंद्र में आहता निर्माण एवं विभिन्न सुविधाएं, ग्राम देवरी, झिरिया, पोटियाडीह, गोकुलपुर वार्ड धमतरी, बिरेतरा, मोंगरागहन, सहित विभिन्न ग्रामों में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण कार्य बजट में सम्मिलित नहीं किया गया हैं। तथा ऐसै हि विभिन्न निर्माण कार्यों को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा विधानसभा पटल पर विभागीय मंत्री को ध्यान आकृष्ट कराकर बजट में सम्मिलित करते हुए जल्द से जल्द पूरा करने की बात सदन में रखी।


सरकार के बजट में केवल शब्द है धरातल है पूरा खाली : रंजना साहू

 विधानसभा के बजट सत्र में विधायक रंजना साहू ने शासन द्वारा प्रस्तुत बजट का विरोध करते हुए कहा है कि, यह बजट केवल और केवल शब्द है, और धरातल पूरा खाली है। सरकार ने सिर्फ कर्ज लेने का उपलब्धि हासिल किया है।प्रदेश कांग्रेस की सरकार अब तक शब्दों के मायाजाल में चलती आ रही है, केवल और केवल किताबों तक  सीमित रह गई है। यह दिखावे का बजट है जिसमें युवाओं और महिलाओं को छला गया है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने