MTI News: सुर्खियां @7PM

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।23 मई शाम 7बजे तक देश छत्तीसगढ़ धमतरी की प्रमुख खबरों में

National

सागर हत्याकांड मामले में पहलवान पद्मश्री सुशील कुमार गिरफ्तार कोर्ट में किया गया पेश दिल्ली पुलिस ने मांगी 12 दिनों की रिमांड

रद्द नहीं होंगे सीबीएसई 12वीं के एग्जाम परीक्षाओं के फॉर्मेट का 1 जून को होगा ऐलान

देश में पिछले 24 घंटे में करो ना के 2.40 लाख केस मिले, 3.54 लाख ठीक हुए

हरियाणा में 1 सप्ताह के लिए बढ़ा प्रतिबंध 31 मई तक रहेगी कड़ी पाबंदी

CG State

धूलपेट मामला: रायपुर पुलिस ने संदीप पात्रा को नोटिस भेजकर कहा खुद थाने आए या वीडियो कॉल करें, पात्रा ने 7 दिनों का समय मांगा

योग गुरु पर भड़के छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर कहां एलोपैथी पर दिए बयान पर माफी मांगे रामदेव मामला दर्ज करने की भी मांग

कलेक्टर के बाद अब सूरजपुर के एसडीएम पर गिर सकती है गाज,स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम में कहां SDM के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी

सूरजपुर को कलेक्टर को हटाए जाने के बाद अब मामले में शामिल कोतवाली टीआई बसंत खलखो को भी हटा दिया गया है, उनकी जगह डीएल शुक्ला को प्रभार दिया गया है, वीडियो में खलको युवक पर लाठी बरसाते हुए दिखाई दिए थे

मोबाइल तोड़ने के बाद सीएम के निर्देश पर रणवीर शर्मा ने युवक को दी नई मोबाइल मीडिया से चर्चा कर युवक ने कहा कार्रवाई से संतुष्ट हैं

कोरिया जिले में नायब तहसीलदार पर हमले के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

 पूर्व सीएम रमन सिंह पर एफआईआर का मामला सोमवार को फिर गिरफ्तारी देंगे भाजपा नेता

Dhamtari

खुशी व धनेश्वर प्रशासनिक सेवा में तो खिलेंद्र सीए बनना चाहते हैं,मुख्यमंत्री ने वर्चुअल चर्चा कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी,2019 की प्रावीण्य सूची में बनाया था तीनों ने स्थान

जिले के 5 मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान मुख्यमंत्री के साथ कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य भी जुड़े वीसी में

कोरोना संक्रमण कम होने पर कलेक्टर ने कहा सावधानी व सतर्कता बरतने की अभी भी जरूरत

दोहरा हत्याकांड से सहमा कुरुद हत्यारे की खोज में जुटी पुलिस

सोमवार को नई कृषि उपज मंडी खुलने की संभावना कम, नियम को शिथिल करने की मांग



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने