दुकान से मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 6 मोबाईल बरामद

 


 

धमतरी। कुरूद में हुए मोबाइल दुकान से चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

17 सितंबर को प्रार्थी तोमेश्वर साहू परेवाडीह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 सितम्बर को 8 बजे से 11 की सुबह 9 बजे के मध्य सरोजनी चौक स्थित तनमय मोबाईल दुकान से 6 नग मोबाईल बिना सिम कार्ड के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। जिस पर थाना कुरूद में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 457, 380 भादवि० कायम कर विवेचना पर लिया गया था।


        वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कुरूद एवं सायबर सेल का संयुक्त टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाने पर लगातार टीम द्वारा आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।

इसी बीच जानकारी मिली कि कुछ दिनों से राखी का एक लड़का नया नया मोबाईल चला रहा है। उक्त सूचना पर संदेही डूलेश्वर उर्फ डोलू नेताम पिता कार्तिक राम उम्र 24 वर्ष  बंठा चौक राखी थाना कुरूद जिला धमतरी से बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 10 सितम्बर की रात करीबन 12.00 बजे अकेले तनमय मोबाईल के खिडकी को तोड़कर मोबाईल दुकान के रेक में रखे 6 मोबाईल फोन जुमला किमती 45,500/- रूपये को चोरी कर ले जाना स्वीकार किया।आरोपी डूलेश्वर उर्फ डोलू नेताम पिता कार्तिक राम उम्र 24 वर्ष साकिन बंठा चौक राखी थाना कुरूद से चोरी गये मोबाईल जप्त कर थाना लाकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया। 


      उपरोक्त कार्यवाही में निरी उमेन्द्र टण्डन, व भावेश गौतम के नेतृत्व में सउनि सोमन सिन्हा, प्रआर लोकेश नेताम, अश्वनी बंजारे, आर. दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, आनंद कटकवार, शितलेश पटेल, संदीप पाण्डेय, राजु भारद्वाज, राकेश बंजारे शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने