मितानिन बहने वैश्विक महामारी में सेवा भाव से समर्पित रहे : रंजना साहू

 



धमतरी।मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत देमार में सभी मितानिन बहनों का सम्मान किया गया ।विधायक ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी आप सेवा भाव से काम किए विगत 2003 से पहले कार्य कर रहे है जो आज भी अपने क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे है। वैश्विक महामारी के चलते विगत ,2 वर्षो बाद आप सभी के बीच उपस्थित होने का अवसर मिला उन्होंने अपनी सेंटरों के विषय में भी समस्याओं से अवगत कराया वहीं आंगनबाड़ी केंद्र की भी जानकारी ली विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। 


मितानिनों की महत्वाकांक्षाओं को देखते हुए सभी को सम्मान के पात्र बताते हुए कार्यशैली की भावनाओं को    उनके इस दृढ़ संकल्प को देखते आ रहे कि किसी भी समय में अपने क्षेत्रों के घरों में गर्भवती महिलाओं का पूर्ण सहयोग आपके द्वारा मिलता है ।इसी कार्य की आशाओं के साथ विधायक  ने मितानिनों का मितानिन दिवस के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसमे आमदी मंडल महिला मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी ज्योति साहू , सरपंच शीतल मिनपाल, उपसरपंच संजय साहू, सचिव पूर्णिमा साहू , मितानिन - उर्मिला पटेल , कमला बाई साहू , प्रतिमा मानिकपुरी , प्रतिमा साहू , एमती विश्वकर्मा ग्राम पंचायत के  पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने