पुलिस अधीक्षक ने किया नक्सल थानों का भ्रमण, मेचका में जवानों के साथ बिताई रात

 

धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाके में स्थित थाना क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले।

मेचका थाने में पहुँचकर एसपी ने  थाना प्रभारी एवं सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों की मिटिंग लेकर क्षेत्र में चल रहे नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने नक्सल आपरेशन का नियमित संचालन करने एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा,धान एवं शराब के परिवहन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने जागरूकता अभियान चलाने एवं निवासरत शहिद परिवारों से सतत संपर्क बनाये रखने के निर्देश दिये गए।

 उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना एवं जवानों का मनोबल बढ़ाया।  जवानों को ईमानदारी व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने की बात कहते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। रात्रि में मेचका थाने में जवानों के बीच विश्राम किये।

    इस दौरान नक्सल डीएसपी आरके मिश्रा एवं सीआरपीएफ के अधिकारी, थाना प्रभारी निरीक्षक  मथुरा सिंह ठाकुर व अन्य अधिकारी एवं सीआरपीएफ के जवान भी साथ रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने