फिटनेस के प्रथम बुक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

 


धमतरी।पुरे छत्तीसगढ़ के लिये गर्व की बात है कि जालमपुर धमतरी निवासी  स्व. घसिया राम कुर्रे व स्व. केजाई बाई कुर्रे के सबसे छोटा पुत्र डॉ. मदन लाल कुर्रे क्रीड़ा अधिकारी शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जगदलपुर द्वारा फिटनेस संबंधित ‘‘फिटनेस एण्ड बॉडी बिल्डिंग एक्सरसाइज‘‘ बुक लिखा गया है जो कि छत्तीसगढ़ का प्रथम पुस्तक है। 

जिसका विमोचन कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग एवं आबकारी मंत्री  कवासी लखमा, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायकों, जन प्रतिनिधियों, कृषि महाविद्यालय जगदलपुर के अधिष्ठाता डॉ. आर. एस. नेताम, उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. ठाकुर, प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस. के. नाग सहित आमजनों की उपस्थिति में छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विमोचन किया गया। 


डॉ. मदन लाल कुर्रे ने अपने गुरूओं, अपने माता  पिता, परिजनों, दोस्तो, शुभचिंतकों धन्यवाद प्रेषित किया गया।जिसमें अपने  प्रोफेसर डॉ. सी.डी. अगासे,डॉ. रीता वेणुगोपाल,डॉ. रविन्द्र मिश्रा , डॉ. मंजु शाह, रिटायर्ड प्रो. शासकीय महाविद्यालय धमतरी, अप्पा राम थिटे,रिटायर्ड क्रीड़ा अधिकारी, अशोक पवार म्युनिश्पिल हायर सेकेण्डरी स्कुल धमतरी, जय हिन्द व्यायाम शाला के राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रमेश हिरवानी,  होमशंकर हिरवानी, एवं  यशवंत हिरवानी, डॉ. आदिकांत प्रधान, डॉ. आरआर भवंर, डॉ. मनीष सिंग, डॉ. एस. एल. साहू, शशि खुटिया ,  यशवंत सारथी, डॉ. अम्बिका टंडन, डॉ. रामकुमार ठाकुर, डॉ. सुभी निषाद, डॉ. अरूण नायक, डॉ.सुनील भोई, डॉ. दिलीप घृतलहरे, डॉ. धर्मेन्द्र गंगेश्वर, डॉ. तेजपाल चंद्राकर, संजय यादव, टी निंगराज रेड्डी, दुर्गा जंघेल, रामु कुर्मी, विवेक साहू, चन्द्रशेखर सिन्हा, रूद्रनाथ गोस्वामी, सलीम रोकड़िया, देशांत लोढ़ा, जावेद रज़ा, हेमराज सोनी, अवैश हाज़मी, दिलीप पटेल,  राम अवतार कुर्रे, श्याम सुदर कुर्रे, तुलसी राम बांधे, डॉ. चन्द्रशेखर बांधे, आशीष रावल, गौतम कुर्रे, गोपी कुर्रे लक्ष्मण कुर्रे, लोकेन्द्र कुर्रे, गजानंद पटेल, जितेन्द्र सोनवानी, लाला, डॉ. अनिता कुर्रे, वैष्णवी कुर्रे, वैभव कुर्रे सहित सभी परिजनों और दोस्तो को धन्यवाद प्रेषित किये है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने