भारतमाला परियोजना के तहत 156 लोगों की 158 हेक्टेयर जमीन का किया गया अधिग्रहण

 

मुख्य सचिव द्वारा ली गई वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर ने दी जिले में प्रगति की जानकारी

धमतरी। प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भारतमाला परियोजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर विभिन्न जिलों में प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर  पी.एस.एल्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम के बीच जिले में कुरूद, धमतरी और नगरी अनुभाग में कुल 70.5 किलोमीटर लंबी छह लेन सड़क बनेगी जिसमें कुरूद, धमतरी और नगरी के 35 गांवों के 156 लोगों की 158.3 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण (भू-अर्जन) किया गया है। 

इसके जरिए छह लेन सड़क से सीधे पूर्वी तट के विशाखापट्टनम स्थित बंदरगाह से जुड़ेगी। वी.सी. में उन्होंने मुआवजा वितरण की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत कुल 104 करोड़ 63 लाख 65 हजार रूपए का5 भुगतान किया जाना है जिनमें से 91 करोड़ 50 लाख रूपए के मुआवजे की राशि प्रदान की जा चुकी है और शेष लगभग 13 करोड़ रूपए का मुआवजा एक से डेढ़ माह के बीच दे दिया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी बताया कि 3-ए के प्रकाशन के लिए ऑनलाइन एण्ट्री का कार्य जारी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने वनभूमि क्लियरेंस और वाइल्ड लाफ क्लियरेंस की प्रगति की भी समीक्षा की और परियोजना के तहत आगे भी तेजी से कार्य करने पर जोर दिया। ज्ञातव्य है कि रायपुर के अभनपुर से शुरू होने वाली इस परियोजना की छत्तीसगढ़ में कुल लंबाई 125 किलोमीटर है, जिसमें से धमतरी ज़िले में 70.5 किलोमीटर लंबी सड़क छह लेन बनाई जाएगी।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने