मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय : बीरेश ठाकुर

 



नवागांव की टीम अंबेडकर वार्ड को हरा फ़ाइनल पहुँचने वाली पहली टीम बनी

सम्बलपुर की टीम नें फ़िर किया बड़ा उलटफेर


धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष,बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य एवं धमतरी जिला काँग्रेस संगठन प्रभारी बीरेश ठाकुर  ने मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी की भव्यता ग्रामीण शहरी एकरूपता की प्रसंशा करते  कहा कि पूरे प्रदेश में यह एक तरह से मिसाल बनकर मील का पत्थर साबित होगा, जहाँ आपसी संकोच झिझक से परे पूरे आत्मविश्वास के साथ शहरी औऱ ग्रामीण खिलाड़ी समान रूप से दमखम दिखा कर अपने समर्थकों को उत्साहित करते हुए पूरी खिलाड़ी भावना के साथ टूर्नामेंट को आदर्श बना रहे है।

मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी के सुपर 8 मैच का प्रत्येक मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है,सम्बलपुर वही टीम है जिसे ग्रामीण टीमों की क्वालीफाई राउंड में भोथली नें 13 रनों पर आल आउट कर दिया था, उसके बाद सबक लेते हुए सम्बलपुर की टीम पलट कर न देखते हुए लगातर मैच दर मैच जीतकर सभी टीमों को सोचने पर विवश कर रही है।

रविवार को सम्बलपुर औऱ अम्बेडकर वार्ड के बीच सेमीफ़ाइनल का दूसरा मैच खेला जाएगा।सेमीफ़ाइनल में जितने वाली टीम नवागांव के साथ फ़ाइनल खेलेगी।

 देर रात तक सिविल सर्जन डॉ कौशिक ,चाईल्ड स्पेशलिस्ट डॉ सी एल साहू डॉ संतोष सोनकर  पूर्व पार्षद नकछेडु राम जगबेहड़ा, बबला पटेल,कैलाश सोनकर सहिंत नगरी सिहावा से आये सचिन भंसाली , आसिफ़ भाई, किशन गजेंद्र, जितेंद्र ठाकुर नें टूर्नामेंट के मैचों का लुफ़्त उठाया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने