बजट आर्थिक खोखलेपन का है पुलिंदा- रँजना साहू


धमतरी । राज्य सरकार द्वारा  प्रस्तुत बजट में  आर्थिक खोखले पर की स्थिति स्पष्ट उजागर हो रही है भूपेश बघेल जी की सरकार ने अनेक ऐसे गैर जिम्मेदार ना निर्णय लिए हैं जिसका सीधा सीधा असर राज्य के विकास कथा आम लोगों के जीवन स्तर पर स्पष्ट रूप से पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है कोई भी बजट किसी भी सरकार के सकारात्मक योजनाओं की अभिव्यक्ति होती है यू कहे तो राज्य का दर्पण होता है बजट उक्त बातें राज्य सरकार के प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू द्वारा कहीं गई है श्रीमती साहू ने आगे कहा है कि सरकार के बजट में आर्थिक आत्मविश्वास की कमी बजट प्रस्तुत करते समय दिख रही है एक और विकास के लिए आर्थिक संसाधन की कमी का रोना रोया जा रहा है दूसरी ओर आयकर सर आयकर सर्वे टीम द्वारा करोड़ों में राशि चिन्ह अंकित किया जाना समाज के अंतिम तक के के जीवन स्तर से खिलवाड़ है। 
 
मैंने विधायक के रूप में निर्वाचित हुईं हूँ तब से सरकार का ध्यान आकर्षित धमतरी के विकास के लिए करती आ रही हूँ इस दिशा में प्रस्तुत बजट में उद्यानिकी महाविद्यालय को शामिल  किए जाना मेरे लिए गर्व का विषय है तथा मेरे क्षेत्र के लिए गौरान्वित कर कृषि के साथ उद्यानिक फसलों को बढ़ावा देने वाला कार्य होगा । मैं सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ। साथ ही आजादी के आंदोलन में सत्याग्रह के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले कंडेल नहर सत्याग्रह से प्रभावित होकर राष्ट्रपिता महात्मागांधी का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन अक्टूबर 1919 एवं 1931 को उस ग्राम सहित आस पास क्षेत्र को शिक्षा के दृष्टिकोण से सम्पन्न बनाने के लिए गौरव ग्राम कंडेल में महाविद्यालय का खोला जाना ऐतिहासिक गौरवशाली पृष्ठ भूमि के लिए कृतघ्नता ज्ञापित करती हूँ  व सरकार से मैं मांग करती हूँ कि महाविद्यालय का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहर सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव जी के  नाम पर
 रखी जावे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने