एनएच गोयल रायपुर व खडगपुर रेलवे ने जीते अपने-अपने मैच ,स्पर्धा के दूसरे दिन कुरुद में खेलप्रेमी दर्शकों में छाया रहा उत्साह


मुकेश कश्यप

कुरुद। कुरुद में क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में खेले जा रहे मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 के दूसरे दिन 2 मैच खेले गए,जिसमे पहला मुकाबला एनएच गोयल रायपुर और एसएस बी भिलाई के बीच हुआ,जिसमे एसएसबी भिलाई ने टॉस जीतकर एनएच गोयल रायपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।जिसमें 20 ओवर में एनएच गोयल रायपुर ने 163 रन बनाकर विरोधी टीम को 164 रन का लक्ष्य दिया ,रायपुर की ओर से सर्वाधिक 32 गेंद में 50 सानिध्य हुरकट ने बनाया।लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएसबी भिलाई की टीम 29 रनों से पीछे रह गयी।

        वहीं दूसरा मुकाबला खडकपुर रेलवे और चौहान एकेडमी भिलाई के बीच हुआ ,टॉस जीतकर चौहान एकेडमी भिलाई ने गेंदबाजी का फैसला किया, रेलवे ने निर्धारित ओवरों में 187 रन बनाये, सर्वाधिक वैभव पांडेय 22 गेंद में 48 रन बनाये।लक्ष्य का पीछा करते हुए चौहान एकेडमी भिलाई   की टीम 105 रनों पर सिमट गयी।पहले मैच में मैन ऑफ द मैच सानिध्य हुरकट व दूसरा मैच में सुप्रियो चक्रवती रहे।


         आज खेल गए मुकाबले में रोमांच और उत्साह अपनी चरम सीमा पर था।स्थानीय व दूरदराज से आये खेलप्रेमी दर्शकों ने मैचो का जमकर लुफ्त उठाया।आयोजन समिति से जुड़े संजय ध्रुव ने बताया कि रविवार को भी 2 मैच खेले जाएंगे जिसमे दिन का पहला मैच सिमगा और एनएच गोयल रायपुर के बीच होगा,वहीं दूसरे मुकाबले में रियाज एकेडमी रायपुर व नागपुर की टीमें आमने-सामने होंगी ।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने