बारहवीं के छात्रों के लिए क्विज कॉम्पीटिशन तथा कैरियर काऊंसलिंग

 


उत्तम साहू
बालोद।शासकीय आदर्श भारती विद्यालय अर्जुन्दा के पूर्व छात्रों के द्वारा भारती विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम उन्नयन"-क्विज कॉम्पीटिशन एवं कैरियर काउंसिलिंग के अवसर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुंवरसिंह निषाद, कैरियर काउंसलर्स अजीत वरवडगांवकर एवं श्रीमती हंसा शुक्ला ,पी.भट्टाचार्य , जी.एल.सिन्हा .वाई.पी.साहू ,भूपेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर अर्जुन्दा नगर के सभी शालाओं के कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के छात्रों के लिए क्विज कॉम्पीटिशन तथा कैरियर काऊंसलिंग किया गया । इस दौरान विधायक कुंवर सिंह ने कहा कि तकनीकी और उच्च शिक्षा आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत है और उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि मेहनत वह चाबी हैं जो भविष्य के सारे दरवाजे खोलती हैं।और काउंसिल मे बैंक सम्बंधित जानकारी दी गई और बताया गया कि बैंकों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोन लिया जा सकता है।विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय बताया।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने